चैत अमावस्या पर पिंड दान का विशेष महत्व, गयाजी में आज 5000 से अधिक पिंडदानी पितरों को करेंगे पिंड अर्पण…..
चैत अमावस्या पर पिंड दान का विशेष महत्व होने से देश के अधिकतर राज्यों के श्रद्धालु यहां पिंडदान करते हैं. आश्विन मास में पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं के पितरों जिस तरह मोक्ष की प्राप्ति होने की मान्यता है, यही फल चैत अमावस्या पर पिंडदान करने वाले श्रद्धालुओं के पितरों को मिलता है|