Share This Post with Others:
HOW TO BOOK TICKET IN IRCTC

Avatar image of g1sa2ay3 Written By:g1sa2ay3   | on Dated: 22/11/2019  

आईआरसीटीसी (IRCTC) पर ऑनलइन टिकट कैसे बुक करें

STEP 1 : सबसे पहले हम इंटरनेट ब्राउजर पर जाएंगे उसमें टाइप करेंगे www.irctc.co.in

STEP 2 : हम रेजिस्टर आईकन पर क्लिक करेंगे | उसके बाद एक पेज खुलेगा उसमें हमें सारा फॉर्म फिल करना होगा|

STEP 3: वहां पर एक यूजर नेम (User Name) का ऑप्शन आता है , जिसमें हमें एक ऐसा नाम चुनना होता है जो कि अलग हो और हमें याद करने में आसान हो |एक बात का उसमें ध्यान रखना जरूरी है अगर हम उसमें कोई नाम चुनते हैं और नीचे लाल से कुछ लिखा हुआ आ जाए तो समझें हमें दूसरा नाम चुनना होगा|

STEP 4: उसमें पासवर्ड (Password) का ऑप्शन आता है|जिसे  एक ऐसा नाम देना होता है जो कि बिल्कुल अलग है, उसमें एक चीज ध्यान देने की बात है,  पहला अक्षर कैपिटल से लिखना होगा, दूसरा मिनिमम 8 डिजिट का होना चाहिए तीसरा उसमे #, +, &, @, % लगाना होगा।इसी तरीका से सारा फॉर्म फिल कर ले।

STEP 5: रजिस्टर पर क्लिक कर दे।

आप के नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी नंबर को बॉक्स में डाल दे ,आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा आपके मेल पर कंफर्मेशन लिंक आ जाएगा।

 

Category

Write To Us:

What is This (Complaint / Suggestion) *
Title *
Content / Matter
Supporting Documents if any?
Maximum file size: 520 MB
Your Name *
Your Phone No *

Reach To Us

Shrishti Consultancy Services

Bata More, Tekari Road Gaya -823001 . Bihar

 

 

2yu
html embed google map